Close Menu
Hindi KnowladgeHindi Knowladge
  • News
  • Entertainment
  • Fashion
  • Health
  • Sports
  • Tips
  • Tech
Facebook X (Twitter) Instagram
Facebook X (Twitter) Instagram
Hindi KnowladgeHindi Knowladge
Contact Us
  • News
  • Entertainment
  • Fashion
  • Health
  • Sports
  • Tips
  • Tech
Hindi KnowladgeHindi Knowladge
Home >> Anmol Vachan in Hindi सफ़लता के अनमोल वचन
सफलता

Anmol Vachan in Hindi सफ़लता के अनमोल वचन

By Shivam KasyapAugust 21, 2022No Comments8 Mins Read
anmol vachan in hindi
anmol vachan in hindi
Share
Facebook Twitter Reddit Telegram Pinterest Email

जीवन में सफलता पाने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है कि अपने आप को हमेशा उत्साह से कैसे भरे रखें  जिससे आगे बढ़ने की ऊर्जा मिले तो हाजिर हैं (Anmol Vachan in Hindi) सफलता के अनमोल वचन जो आपके अंदर नया जोश भरेंगे। …..

(Anmol Vachan in Hindi)

सफलता के अनमोल वचन 

 

(1-) अगर आप कल्पना कर सकते हैं, तो उसे हासिल कर सकते हैं और अगर सपना देख सकते हैं तो वैसा बन भी सकते हैं। 

 

(2-)वास्तविक जोखिम किसी चीज के लिए भी कोशिश ना करना है। 

 

(3-)आप के मौजूदा हालात आपकी असली योग्यता को नहीं दर्शाते। 

 

(4-)यदि हम बदलेंगे नहीं, तो हम खुद को कैसे विकसित करेंगे और यदि हम खुद को विकसित ही नहीं करेंगे तो हम क्या जिऐ। 

 

(5-)अपनी कठिन परिस्थितियों में भी खुद को प्रोत्साहित बनाए रखिए।क्योंकि कठिन परिस्थितियों में ही सर्वश्रेष्ठ नतीजे आते हैं। 

 

(6-)प्रयास करने छोड़ देना, हमेशा जल्दबाजी ही माना जाएगा। 

 

(7-)प्रत्येक सुबह जब आप बिस्तर छोड़ें, तो तीन बार जोर से बोलें हाँ, मैं कर सकता हूँ। और इस सकारात्मक विचार के साथ हर दिन की शुरुआत करें। 

 

(8-)जब आप बेहतरीन की उम्मीद करते हैं, तो आपके मन-मस्तिष्क में भी बेहतरीन करने की तरंगे पैदा होती हैं और आप वाकई सर्वश्रेष्ठ करने के लिए तैयार हो जाते हैं। 

 

(8-)समय सबसे अनमोल है लेकिन हम सबसे ज्यादा इसी की अनदेखी करते हैं। हम समय का दुरुपयोग करते हैं, फालतू कामों में से जाया करते हैं, बजाय इसके कि हम समय में निवेश करें। 

 

(10-)सफलता की और प्रयासों का बिल्कुल सीधा सीधा सा रिश्ता है। 

 

(11-)यदि आप सफलता के लिए प्रयास नहीं कर रहे हैं तो आप असफलता की ओर बढ़ रहे हैं। 

 

(12-)किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए संगठित प्रयासों की आवश्यकता होती है। हालांकि यह काफी कठिन काम है, लेकिन इस कठिन काम को करने का जोखिम, उस जोखिम से कम है, जो आप बिना कुछ प्रयास किए आरामदायक जिंदगी बिताने में निकालते हैं। 

 

(13-)आप जब भी कोई असंभव दिखने वाला काम करते हैं, तो आप इसी प्रकार से कोशिश करें कि आप इस में असफल नहीं होंगे। 

 

(14-)जिन लोगों को सफल होना होता है वे कोई ना कोई रास्ता ढूंढ ही  लेते हैं और जिनको असफलता का रोना रोना है वे कोई न कोई बहाना। 

 

(15-)उपलब्धि कितनी भी छोटी क्यों ना हो, उसकी सराहना अवश्य करनी चाहिए। 

 

(16-)अगर आप चीजों में उलझ जाते हैं, और कुछ नहीं सीखते, तो यह आपकी गलती है। आप चीजों में उलझकर भी कुछ नया सीख लेते हैं, तो यह आपका अनुभव है। 

 

(17-)जो लोग असफल होने से डरते हैं वे कभी सफलता का असली आनंद नहीं ले पाते। 

 

(18-)हमेशा सकारात्मक ही सोचें, क्योंकि इसके परिणाम सकारात्मक ही होते हैं। 

 

(18-)आपके विचार आग की लपटों की तरह ही होते हैं। छोटे विचारों से थोड़ी ऊष्मा होती है और बड़े विचारों से विशाल अग्नि स्रोत बनता है। 

 

(20-)सफलता की पैसे से तुलना नहीं की जा सकती। यदि आप अपनी जिंदगी आपके पास जितने भी संसाधन है, उनके अनुसार ख़ुशी ख़ुशी जी लेते हैं तो भी यह बड़ी सफलता है। 

 

(21-)जब आप कुछ सीखते हैं, तो आपको इसके लिए गौर से सुनना पड़ता है। लेकिन यदि आप कुछ सुधार लाना चाहते हैं तो आपको खुद प्रयास करना पड़ता है। 

 

(22-)सफलता पाने की सबसे जरुरी आदत में यह जरूर शामिल कर लीजिये कि आप लोगों से कुछ ज्यादा ही करेंगे। 

 

(23-)एक अमीर और एक गरीब की सोच में जो मूलभूत अंतर होता है, वह है कि अमीर लोग सबसे पहले पैसे को निवेश करते हैं और उसके बाद जो बचता है उसे खर्च करते हैं। लेकिन निर्धन लोग सबसे पहले खर्च करते हैं और जो बचता है उसे निवेश करते हैं। 

 

(24-)आपको अपने आईडिया पर इतना अधिक विश्वास होना चाहिए कि आप उसके लिए नपे तुले जोखिम उठाने को तैयार हो जाएं और उसके बाद उस पर काम करना तुरंत शुरू कर दें। 

 

(25-)विजेता कभी प्रयास करना नहीं छोड़ते। 

 

(26-)आपकी जिंदगी आपके सपनों का प्रतिबिम्ब होती है, आप जैसा चाहते हैं कि आप जिएं, वैसे ही सपने देखें और फिर उन्हें साकार करने के लिए प्रयास शुरू कर दें

 

(27-)सफलता का सबसे बड़ा रहस्य, आम चीजों को बेहद खास तरीके से करना है। 

 

(28-)मैंने यह अनुभव किया है कि जो विजेता होते हैं उनके पास दो चीजें जरुर होती हैं एक तो, एक निश्चित लक्ष्य और दूसरा उसे पूरा करने की ठोस योजना के साथ ज्वलंत इच्छा। 

 

(29-)बेहतर करना इच्छा से नहीं होता। बेहतर करना, वाकई करने से होता है। 

 

(30-)वह व्यक्ति मैं हमेशा सफल मानता हूं, जो खुलकर जीता है, खुलकर हंसता है और सब का प्यार पाता है।

 

(Anmol Vachan in Hindi)

# सफलता के अनमोल वचन #

 

(31-)असली सफलता, असफलता के डर पर विजय पाना भी है। 

 

(32-)यदि आप सफल हो जाते हैं, तो आपको बहुत से झूठे मित्र मिल जाएंगे और सच्चे दुश्मन भी। फिर भी सफल होने के लिए शुभकामनाएं। 

 

(33-)यदि आपको सफलता की चाबी नहीं मिल रही है तो क्यों ना ताला ही तोड़ दिया जाए। 

 

(34-)सफलता, कभी सफलता की नींव पर नहीं खड़ी होती बल्कि यह असफलता की नींव पर खड़ी होती है। कभी-कभी यह निराशा की नींव पर खड़ी होती है। और कभी-कभी तो यह बड़ी तबाही की नींव पर भी खड़ी होती है। 

 

(35-)लोग अपनी गलतियों को ही अनुभव का नाम दे देते हैं। 

 

(36-)यदि आप का प्लान ए सफल नहीं होता है तो यह याद रखे कि अंग्रेजी में 25 और भी अक्षर हैं। 

 

(37-)हम हमेशा यह नहीं कह सकते कि हर गलती किसी बेवकूफी का परिणाम है। 

 

(38-)यदि आप असफल हो रहे हैं, तो यकीन मानिए कुदरत आपको बड़ी सफलता अर्जित करवाना चाहती है। 

 

(39-)गलतियां सभी करते हैं, लेकिन केवल बुद्धिमान लोग ही गलतियों से सबक भी लेते हैं। 

 

(40-)दूसरों की गलतियों से सबक लेकर ही आगे बढ़ने में समझदारी है। बजाय इसके कि खुद गलतियां करके सबक लिए जाएं। 

 

(41-)गलतियों पर शर्मिंदा होने की आवश्यकता नहीं है और इस प्रकार से उन्हें पेश न किया जाए, जैसे कोई जुर्म ही कर दिया है। 

 

(42-)यदि आपने हार से कोई सबक लिया है, तो यकीन मानिए आप वास्तव में हारे नहीं है। 

 

(43-)हमारा गौरव कभी भी ना गिरने में नहीं है। बल्कि जब भी हम गिरें, तो दोबारा उठ खड़े होने में है। 

 

(44-)सच से प्यार करो और गलतियों को क्षमा कर दो। 

 

(45-)सफल लोगों के  अधिकतर बहुत अधिक शत्रु तो नहीं  होते, लेकिन उनके नापसन्द करने वाले मित्र बहुत से होते हैं। 

 

(46-)आराम उपलब्धियों का सबसे बड़ा दुश्मन है। 

 

(47-)यदि हमें रचनात्मक जीवन जीना है, तो हमें गलतियों की परवाह करना छोड़ना होता। 

 

(48-)कुछ लोग इतने भाग्यशाली होते हैं कि वे सफल हो जाते हैं। लेकिन मैंने देखा है कि कुछ लोग इतने ज्यादा दृढ निश्चय ही होते हैं कि  वे सफल होते ही हैं। 

 

(49-)आपका शरीर किसी भी हद तक जा सकता है अपनी क्षमता से कहीं अधिक काम कर सकता है। यह केवल दिमाग ही है, जो हमें रोकता है। हमें अपने दिमाग पर नियंत्रण करना सीखना होगा। 

 

(50-)अगर आप उड़ना चाहतेड़ हैं, तो सबसे पहले उन सब चीजों से छुटकारा पा लें, जो आपको नीचे की ओर खींचती हैं। 

(51-)अगर आप तनाव को नहीं झेल सकते, तो यकीन मानिए आप सफलता पाने के योग्य नहीं है। 

 

(52-)जिंदगी हमसे यह नहीं चाहती कि हम बेहतरीन बने।  लेकिन यह जरूर चाहती है कि हम हमेशा अपना बेहतरीन करें। 

 

(53-)पांच चीजों को कभी न करें 

सभी को खुश करने की कोशिश 

बदलाव से दर 

भूतकाल में जीना 

खुद को कम आंकना 

जरुरत से ज्यादा सोचना। 

 

(54-)आज से ही कुछ ऐसा करना शुरू करें जिससे कि आने वाला भविष्य आपको धन्यवाद दे। 

 

(55-)पेड़ के तने पर बैठा पक्षी, कभी भी शाख के टूटने से नहीं डरता। क्योंकि उसका भरोसा, उस शाख पर नहीं, बल्कि अपने पंखो पर होता है। खुद पर यकीन करना सीखें। 

 

(56-)असफल लोग अपनी परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लेते हैं। जबकि सफल लोग इस प्रकार से निर्णय लेते हैं कि उन्हें आखिर क्या चाहिए। 

 

(57-)अगर कोई आपसे यह कहता है कि आप यह काम नहीं कर सकते, तो इसका अर्थ है कि वह अपनी सीमाएं बता रहा है आप की नहीं। 

 

(58-)बहुत ही खूबसूरत चीजें घटित होती हैं, जब आप नकारात्मकता का साथ छोड़ देते हैं। 

 

(59-)अगर यह करना आसान होता, तो क्या सभी लोग ऐसा नहीं कर लेते। 

 

(60-)खुद को ऐसे लोगों की संगति में रखो, जो नए आइडियाज और विचारों पर बात करें, ना कि आम लोगों की बातें करें। 

 

(61-)डर से ज्यादा ताकतवर सिर्फ एक ही चीज है और वह है उम्मीद। 

 

ये भी पढ़ें 

Anmol Vachan in Hindi सफलता के 51 अनमोल वचन 

Anmol Vachan in Hindi  / Success Quotes in Hindi

 

Facebook

10 anmol vachan in hindi 101 प्रेरणादायक अनमोल वचन anmol hindi mein anmol vachan in hindi anmol vachan in hindi 2 line anmol vachan in hindi for life anmol vachan in hindi for students anmol vachan in hindi hine main anmol vachan in hindi me anmol vachan in hindi motivational anmol vachan in hindi quotes best anmol vachan in hindi for life best anmol vachan quotes in hindi best anmol vachan status in hindi best hindi inspirational quotes best hindi quotes on success best quotes life hindi best success quotes hindi me jivan anmol vachan life ke anmol vachan in hindi success quotes in hindi अनमोल वचन इन हिंदी फॉर लाइफ आज का अनमोल वचन खतरनाक अनमोल वचन निर्णय पर अनमोल वचन प्रेरणादायक अनमोल वचन सबसे अच्छे अनमोल वचन सुविचार अनमोल वचन
Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Telegram Reddit Email
Previous ArticleHindi Quotes for Life जिन्दगी बदल देने वाले सुविचार
Next Article Forest Essay in English For Students 2023
Shivam Kasyap
  • Website
  • Facebook

I'm Shivam Kasyap, a passionate explorer of the vast realm of knowledge. At hindiknowladge.com, I embark on a journey to unravel the wonders of information and share them in the eloquence of Hindi.

Related Posts

Hindi Life Quotes | लाइफ कोट्स हिंदी में

June 17, 2023

Sandeep Maheshwari Quotes Hindi संदीप जी के अनमोल विचार

September 19, 2022

Hindi Quotes for Life जिन्दगी बदल देने वाले सुविचार

August 13, 2022

Hindi Motivational Quotes for Students प्रेरणादायक विचार

August 1, 2022

Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi प्रेरक विचार

July 22, 2022

Hindi Quotes about Success | अनमोल विचार हिंदी में

July 18, 2022
Add A Comment
Leave A Reply Cancel Reply

Most Popular

Take Past Tense: Definition, Formula, and Easy Examples

November 7, 2025

Fly Past Tense: Definition, Formula, and Easy Examples

November 7, 2025

Hurt Past Tense: Definition, Formula, and Easy Examples

November 6, 2025

Fall Past Tense: Definition, Formula, and Easy Examples

November 5, 2025
  • Privacy Policy
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Sitemap
Hindiknowladge.com © 2025 All Right Reserved

Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.