Daily Current Affairs In Hindi
प्रश्न 1. किस राज्य सरकार ने 726 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी है ?
उत्तर ‐ मध्य प्रदेश
प्रश्न 2. किसने भारत में अपनी तरह की पहली ‘ऑनलाइन विवाद समाधान पुस्तिका’ का शुभारम्भ किया है ?
उत्तर ‐ नीति आयोग
प्रश्न 3. नागर विमानन मंत्रालय के प्रमुख अरुण कुमार का कार्यकाल कितने महीने बढ़ाया गया है ?
उत्तर ‐ छह (6)
प्रश्न 4. भारत और किस देश ने जल क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी शुरू करने की घोषणा की है ?
उत्तर ‐ नीदरलैंड
प्रश्न 5. भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) ने कब अपना स्थापना दिवस मनाया है ?
उत्तर ‐ 9 अप्रैल
प्रश्न 6. किस राज्य ने ग्रामीण घरों में नल जल कनेक्शन प्रदान करने के लिए वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत की है ?
उत्तर ‐ त्रिपुरा और सिक्किम
प्रश्न 7. भारत ने एयर बबल समझौते में किस देश को शामिल किया है ?
उत्तर ‐ श्रीलंका
प्रश्न 8. चर्चा में रहीं ‘मनीषा मौन’ किस खेल से सम्बंधित हैं ?
उत्तर ‐ मुक्केबाजी
प्रश्न 9. भारत रूस मैत्री कार रैली का कौनसा संस्करण रूस में आयोजित किया जाएगा ?
उत्तर ‐ पांचवा
प्रश्न 10. ‘ओउहमौदौ महमदोउ’ को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है ?
उत्तर ‐ नाइजीरिया
Current Affairs in Hindi
14-04-2021
Q.1. हाल ही में ‘मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया गया है ?
Ans.12 अप्रैल
Q.2. किसने मेंटर कनेक्ट प्रोग्राम’ के लांच की घोषणा की है ?
Ans. अमेजन इंडिया
Q.3. निर्णय और आदेश पोर्टल’ का उद्घाटन किसने किया है ?
Ans. डी वाई चन्द्रचूड
Q.4. सबसे बड़ा मुक्त व्यापार समझौता ‘RCEP’ लागू करने वाला पहला देश कौन बना है ?
Ans. सिंगापुर
Q.5. हाल ही में सतीश कौल का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Ans. अभिनेता
Q.6. किस राज्य ने सोनू सूद को कोविड वैक्सीननेशन अम्बेसडर बनाया है ?
Ans. पंजाब
Q.7. किसे नाइट ऑफ़ द आर्डर ऑफ़ आर्ट्स एंड लेटर्स सम्मान से सम्मानित किया गया हैं ?
Ans. गुनीत मोंगा
Q.8. UAE के शीर्ष नागरिक पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. यूसुफ अली
Q.9. SBI ने शून्य बैलेंस खातों से कितने करोड़ रुपये जमा किये है ?
Ans. 300 करोड़
Q.10. किस देश ने अपनी पहली महिला अंतरिक्ष यात्री का नाम घोषित किया है ?
Ans. UA
Current Affairs in Hindi
15-04-2021
Q.1. नीलिमारानी-माई मदर माई हीरो’ किताब किसने लिखी
Ans. डॉ अच्युत सामंत
Q.2. भारत ने शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग के लिए किस देश के साथ समझौता किया है ?
Ans. जापान
Q.3. देवीशंकर अवस्थी पुरस्कार 2020′ किसे दिया गया है ?
Ans. आशुतोष भारद्वाज
Q.4. ‘जोसा उसमानी’ को किस देश के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है ?
Ans. कोसोवो
Q.5. नए राजस्व सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. तरुण बजाज
Q.6. किस राज्य सरकार ने 14 दिन का मास्क अभियान शुरू किया है ?
Ans. ओडिशा
Q.7. जारी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Ans. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
Q.8. हाल ही में संस्कृत शिक्षण एप ‘लिटिल गुरु’ किस देश में लांच किया जाएगा ?
Ans. बांग्लादेश
Q.9. नेपाल में पिछले पांच वर्ष में एक सींग वाले गैंडों की संख्या में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुयी है ?
Ans. 16.5%
Q.10. विश्व में सबसे तेजी से टीकाकरण करने वाला देश कौन बना है ?
Ans. भारत
Current Affairs in Hindi
16-04-2021
प्रश्न 1. UPI पर बिलियन ट्रांजेक्सन पार करने वाली पहली कंपनी कौन बनीं है ?
उत्तर – Phone Pay
प्रश्न 2. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने Covid टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी उपहार योजना शुरू की है ?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
प्रश्न 3. डिजिट इंश्योरेंस ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसेडर बनाया है ?
उत्तर – विराट कोहली
प्रश्न 4. किस देश के नोबेल पुरस्कार विजेता इसामु अकासाकी का निधन हुआ है ?
उत्तर – जापान
प्रश्न 5. मनोहर पार्रिकरः ब्रिलिएंट माइंड, सिंपल लाइफ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
उत्तर – नितिन गोखले
प्रश्न 6. किस कंपनी ने अपने स्मार्टफोन कारोबार को बंद कर दिया है ?
उत्तर – LG
प्रश्न 7. किसने पांच दिवसीय ‘ट्यूलिप फेस्टिवल’ का उद्घाटन किया है ?
उत्तर – मनोज सिन्हा
प्रश्न 8. किस राज्य के गृह मंत्री ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद इस्तीफा दे दिया है ?
उत्तर – महाराष्ट्र
प्रश्न 9. हाल ही में किस देश के विदेश मंत्री सर्गेई लॉवरोव दो दिवसीय भारत की यात्रा पर आये हैं ?
उत्तर – रूस (Russia)
प्रश्न 10. किस IIT ने दृष्टिवाधित लोगों के लिए स्पर्श संवेदनशील घड़ी विकसित की है ?
उत्तर – आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur)
Current Affairs in Hindi
17-04-2021
Q.1. किस राज्य में स्थित तलचर थर्मल पॉवर प्लांट को बंद कर दिया गया है ?
Ans. ओडिशा
Q.2. कहाँ 14 अस्पतालों को ‘पूर्ण COVID अस्पताल’ घोषित किया गया है ?
Ans. दिल्ली
.
Q.3. किसने आहार क्रान्ति आन्दोलन’ की शुरुआत की है ?
Ans. डॉ हर्षवर्धन सिंह
Q.4. किस पेमेंट बैंक ने 970 मिलियन से अधिक का डिजिटल लेनदेन पुरा किया है ?
Ans. Paytm पेमेंट बैंक
Q.5. हाल ही में संजय चक्रवर्ती का निधन हआ है वे कौन थे ?
Ans. शूटिंग कोच
Q.6. एक करोड़ कोविड वैक्सीन खुराक देने वाला दूसरा राज्य कौन बना है ?
Ans. राजस्थान
Q.7. किसने ब्रह्मकुमारीज की पूर्व प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी की स्मृति में स्मारक डाक टिकिट जारी किया है ?
Ans. एम वेंकैया नायडू
Q.8. भारत का अगला मुख्य चुनाव आयुक्त किसे नामित किया गया है ?
Ans. सुशील चंद्रा
Q.9. NCAER की पहली महिला महानिदेशक कौन बनीं हैं ?
Ans. गुप्ता
Q.10. किस राज्य ने कोविड उपचार की नई दरों को तय कर दिया है ?
Ans. छत्तीसगढ़
Current Affairs in Hindi
18-04-2021
Q.1. ‘बंगाली नव वर्ष पोइला बोइशाख’ कब मनाया गया है ?
Ans. 15 अप्रैल
Q.2. माइक्रोसॉफ्ट ने 100 गाँव में एक पायलट परियोजना शुरू करने के लिए किस मंत्रालय के साथ समझौता किया है ?
Ans. कृषि मंत्रालय
Q.3. प्रोफ़ेसर के विजय राघवन ने कौनसा एप लांच किया है ?
Ans. MANAS App
Q.4. किस देश ने भारतीय वीजा संचालन को निलंबित कर दिया है ?
Ans. बांग्लादेश
Q.5. किस झील में शिकार रैली का आयोजन किया गया है ?
Ans. डल झील
Q.6. किस देश ने जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन को निलंबित किया है ?
Ans. दक्षिण अफ्रीका
Q.7. किसने ‘ऑनलाइन शिकायत प्रबंधन पोर्टल’ का शुभारम्भ किया है ?
Ans. रविशंकत प्रसाद
Q.8. ‘टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स’ ने किसे अध्यक्ष के रूप में नामित किया है ?
Ans. पुनीत दास
Q.9. अमेरिका ने किस देश के साथ मिलकर हाइड्रोजन टास्क फ़ोर्स शुरू करने की घोषणा की है ?
Ans. भारत
Q.10. किस राज्य ने पोषक तत्व से भरपूर फल और सब्जियों की नई किस्में उगायी हैं ?
Ans. पंजाब
Current Affairs in Hindi
19-04-2021
Q.1. हाल ही में ICC की ODI बल्लेबाजी रैंकिंग’ में कौन शीर्ष पर पहुचा है ?
Ans. बाबर आजम
Q.2. ‘लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2021’ की मेजबानी कौन करेगा ?
Ans. स्पेन
Q.3. ‘एस्ट्राजेनेका वैक्सीन’ को छोड़ने वाला यूरोपियन यूनियन का पहला देश कौन बना है ?
Ans. डेनमार्क
Q.4. किस देश को एक बिलियन डॉलर से अधिक का वित्तपोषण मिला है ?
Ans. बांग्लादेश
Q.5. के माधवन को किस कंपनी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
Ans. स्टार इंडिया
Q.6. विश्व हीमोफीलिया दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 17 April
Q.7. किस राज्य ने पोषक तत्व से भरपूर फल और सब्जियों की नई किस्में उगायी हैं ?
Ans. पंजाब
Q.8. ‘टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स’ ने किसे अध्यक्ष के रूप में नामित किया है ?
Ans. पुनीत दास
Q.9. अमेरिका ने किस देश के साथ मिलकर हाइड्रोजन टास्क फ़ोर्स शुरू करने की घोषणा की है ?
Ans. भारत
Q.10. विश्व धरोहर दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 18 April
Rivers of India in Hindi for Students
Gk questions and answers in Hindi