Essay On New Year In Hindi नया साल पर निबंध 2021-2022/2022 के लिए लिए निबंध/Happy New Year Essay In Hindi/नया साल पर निबंध/Happy New Year 2021-2022/Happy New Year
नया वर्ष हम सभी को एक प्रेरणा का स्रोत होता है। क्योकि यह वर्ष का पहला दिन होता है इसीलिए यह दिन सभी को पिछले वर्ष में क्या-क्या घटित हुआ वह सब याद दिलाता हैं चूँकि यूँ तो पुरे विश्व में अलग अलग तारीख को नया वर्ष मनाया जाता है लेकिन अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 1 जनवरी से नये साल की शुरुआत मानी जाती है। 31 दिसंबर को चल रहा वर्ष का अंत होने के बाद 1 जनवरी से नये अंग्रेजी कैलेंडर वर्ष की शुरुआत होती है इसलिए इस दिन को पूरी दूनिया में नया साल शुरू होने के उपलक्ष्य में इसे एक त्यौहार की भाँति मनाया जाता है। साल का यह पहला दिन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह दिन लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। नया साल लोगो नई उम्मीदें, नये सपने, नये लक्ष्य, नये विचारों के साथ मनाया जाता है।
अगर बात करें की यह तो अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नया वर्ष है तो हिंदी कैलेंडर के अनुसार नया वर्ष कब मनाया जाता है तो हिंदी कैलेंडर के अनुसार नववर्ष चैत्र महीने की पहली तारीख यानि चैत्र प्रतिपदा को मनाया जाता है। जो हर बार मार्च के आखिर या फिर अप्रैल महीने में होता है
नया वर्ष का यह दिन बहुत ही ख़ास होता है इसलिए लोग इस दिन अपने बीती सभी गलतियों को ध्यान देते हुए अपने सफलता प्राप्त करने का प्रण करते हैं। नववर्ष में लोग अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए नई-नई योजनाएँ बनाते हैं। व्यापारी अपने व्यापार को आगे ले जाने के लिए नई-नई तकनीके सोचते हैं। कुछ लोग अपनी बुरी आदतों को छोड़ने का प्रण लेते है। तथा सुन्दर और अच्छी आदतें डालने का प्रण लेते हैं
पुरानी दुःख दर्द और नकारात्मक यादों, विचारों, झगड़ों को भूल कर सभी अपना एक नया जीवन शुरू करते हैं। क्योंकि ये वर्ष पहला दिन होता है इसलिए सभी लोग सभी जगह प्यार,मुहब्बत बांटते है। जिससे उनका पूरा वर्ष प्यार, मोहब्बत के साथ बीते। –
न्यू ईयर पार्टी
नये साल के दिन को बहुत ही सुन्दर और बेहतर बनाने के लिए लोग पहले से ही प्रोग्राम, पिकनिक आदि मानने लिए प्लान बनाने लगते कुछ लोग जोर-शोर से पार्टी मानते है कुछ लोग बड़े-बड़े होटलों में जाकर खाना खाते हैं और कुछ लोग नये वर्ष के पर्व पर मंदिरों में जाते हैं और भगवान् से प्रार्थना करते है। कि हमारा नया साल बहुत ही खुशियों से भरा हो और जीवन के हर क्षेत्र में सफलता और कामयाबी मिले।
नये वर्ष के दिन टेलीविजन, रेडियों, सोशल मीडिया आदि के द्वारा लोगों को नववर्ष की शुभ कामनायें देते हैं
1 जनवरी यह पुरे वर्ष के शुरू होने वाला दिन होता है इसलिए 31 दिसंबर की रात से ही लोग सजावट,रंगोली आदि करना प्रारंभ कर देते हैं। 31 दिसंबर की रात ठीक 12 बजे लोग पटाखें जलाते हैं, घरों में, सड़क पर रंगोलियाँ बनाते हैं। क्योंकि रात 12 बजे से ही नया वर्ष प्रारंभ हो जाता है इसलिए लोग अपने – अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, पड़ोसियों आदि को नया वर्ष की बधाईयाँ देते हैं और एक दूसरे से गले मिलते हैं, हाथ मिलाते है और मिठाईयाँ खिला कर मुँह मीठा करते हैं।
हमारे Facebook पेज को Follow करें – Follow Now
Essay On New Year In Hindi नया साल पर निबंध 2021-2022/2022 के लिए लिए निबंध/Happy New Year Essay In Hindi/नया साल पर निबंध/Happy New Year 2021-2022/Happy New Year
कुछ वर्ष पीछे का नया वर्ष
आइये कुछ वर्ष पहले नया वर्ष कैसे मनाया जाता था देखते है जब मोबाइल फ़ोन, टेलीविजन,रेडियों आदि का आविष्कार नहीं हुआ था तब भी लोग नया वर्ष मनाया करते हैं लेकिन आज कल नया वर्ष मानते है तो हजारों किलोमीटर दूर बैठे इन्सान से हम मोबाइल फ़ोन के माध्यम से पल भर में बात कर लेते है लेकिन जब मोबाइल फ़ोन का आविष्कार नहीं हुआ था तब चिट्ठियाँ चला करती थी, नया वर्ष के समय जो चिट्ठियों का प्रयोग होता था उनको ग्रीटिंग कार्ड कहते थे। उस समय लोग चिट्ठियाँ लिखा करते थे और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजा करते थे लेकिन पहले एक चिट्ठी को उस इंसान तक पहुँचने में महीनों लग जाते थे। अब आप सोच सकते हैं आज के समय में हम लाखों, हजारों किलोमीटर दूर बैठे इंसान से एक पल में बात कर लेते है और नया वर्ष की बधाईयाँ दे देते हैं। लेकिन पहले ऐसा नहीं था।
ये भी पढ़ें