Affirmative sentences in present perfect continuous tense Examples in Hindi
1. मैं तीन घंटे से पढ़ रहा हूँ। (I have been studying for three hours.)
2. वे पिछले चार सालों से नृत्य कर रहे हैं। (They have been dancing for the past four years.)
3. तुम दो दिनों से खेल रहे हो। (You have been playing for two days.)
4. हम एक सप्ताह से सफाई कर रहे हैं। (We have been cleaning for a week.)
5. वह चार घंटे से गाना गा रही है। (She has been singing for four hours.)
6. मेरे दोस्त पांच मिनट से बातें कर रहे हैं। (My friends have been talking for five minutes.)
7. उसने दो महीने से एक्सरसाइज कर रही है। (She has been exercising for two months.)
8. तुम एक घंटे से यहाँ खड़े हो। (You have been standing here for an hour.)
9. हम तीन घंटे से खेल रहे हैं। (We have been playing for three hours.)
10. तुम्हारे भाई एक घंटे से बैठा हुआ है। (Your brother has been sitting for an hour.)
11. मैं ढेर सारे फ़िल्में देख रहा हूँ। (I have been watching lots of movies.)
12. वे तीन साल से फ़ोटोग्राफी कर रहे हैं। (They have been doing photography for three years.)
13. तुम पिछले दस दिनों से योग कर रहे हो। (You have been practicing yoga for the last ten days.)
14. हम एक महीने से प्रीमियर लीग देख रहे हैं। (We have been watching the Premier League for a month.)
15. वह ढेर सारे प्रश्न पूछ रही है। (She has been asking lots of questions.)
16. मेरे दोस्त एक घंटे से वीडियो गेम खेल रहे हैं। (My friends have been playing video games for an hour.)
17.उसने पिछले महीने से एक नई भाषा सीखी है। (He has been learning a new language since last month.)
18. तुम दस मिनट से एक कहानी सुना रहे हो। (You have been listening to a story for ten minutes.)
19. हम दो घंटे से फ़िल्म बना रहे हैं। (We have been making a film for two hours.)
20. तुम्हारे भाई आठ घंटे से तैर रहे हैं। (Your brother has been swimming for eight hours.)
Negative sentences in present perfect continuous tense Examples in Hindi
1. मैं तीन दिनों से खेलने नहीं जा रहा हूँ। (I have not been going to play for three days.)
2. वे एक सप्ताह से योग नहीं कर रहे हैं। (They have not been practicing yoga for a week.)
3. तुम पिछले महीने से नहीं पढ़ रहे हो। (You have not been studying since last month.)
4. हम दो घंटे से सोने नहीं जा रहे हैं। (We have not been going to sleep for two hours.)
5. वह पिछले दो सालों से लिखने नहीं कर रही है। (She has not been writing for the past two years.)
6. मेरे दोस्त पांच मिनट से नहीं बातें कर रहे हैं। (My friends have not been talking for five minutes.)
7. उसने तीन महीने से यात्रा नहीं की है। (He has not been traveling for three months.)
8. तुम एक घंटे से यहाँ खड़े नहीं हो। (You have not been standing here for an hour.)
9. हम तीन घंटे से दौड़ने नहीं जा रहे हैं। (We have not been going for a run for three hours.)
10. तुम्हारे भाई दो घंटे से बैठा नहीं हुआ है। (Your brother has not been sitting for two hours.)
11. मैं पिछले दस मिनटों से नहीं धूप में बैठा हूँ। (I have not been sitting in the sun for the last ten minutes.)
12. वे छह सालों से यहाँ नहीं रह रहे हैं। (They have not been living here for six years.)
13. तुम पिछले महीने से नहीं चल रहे हो। (You have not been walking since last month.)
14. हम एक घंटे से खाना नहीं खा रहे हैं। (We have not been eating for an hour.)
15. तुम्हारे दोस्त तीन दिनों से नहीं हंस रहे हैं। (Your friends have not been laughing for three days.)
16. उसने पिछले महीने से नहीं लिखी है। (She has not been writing since last month.)
17. हम चार घंटों से खेलने नहीं जा रहे हैं। (We have not been going to play for four hours.)
18. तुम एक घंटे से यहाँ बैठे नहीं हो। (You have not been sitting here for an hour.)
19. हम तीन घंटे से नहीं खाना बना रहे हैं। (We have not been cooking for three hours.)
20. तुम्हारी बहन दो सालों से यहाँ नहीं पढ़ रही है। (Your sister has not been studying here for two years.)
Interrogative sentences in present perfect continuous tense Examples in Hindi
1. कितने समय से तुम पढ़ रहे हो? (How long have you been studying?)
2. वे कितने सालों से गाना गा रहे हैं? (How long have they been singing?)
3. तुम पिछले कितने दिनों से खेल रहे हो? (For how many days have you been playing?)
4. हम कितने समय से इंतजार कर रहे हैं? (How long have we been waiting?)
5. वह कितने घंटे से सो रही है? (How long has she been sleeping?)
6. कितने समय से तुम बातें कर रहे हो? (How long have you been talking?)
7. उसने कितने महीने से पेंटिंग कर रही है? (For how many months has she been painting?)
8. तुम कितने घंटे से यहाँ खड़े हो? (How long have you been standing here?)
9. हम कितने समय से खेल रहे हैं? (How long have we been playing?)
10. तुम्हारे भाई कितने घंटे से बैठा हुआ है? (How long has your brother been sitting?)
11. क्या तुम ढेर सारे फ़िल्में देख रहे हो? (Have you been watching lots of movies?)
12. क्या वे तीन सालों से फ़ोटोग्राफी कर रहे हैं? (Have they been doing photography for three years?)
13. क्या तुम पिछले दस दिनों से योग कर रहे हो? (Have you been practicing yoga for the last ten days?)
14. क्या हम एक महीने से प्रीमियर लीग देख रहे हैं? (Have we been watching the Premier League for a month?)
15. क्या वह ढेर सारे प्रश्न पूछ रही है? (Has she been asking lots of questions?)
16. क्या तुम्हारे दोस्त एक घंटे से वीडियो गेम खेल रहे हैं? (Have your friends been playing video games for an hour?)
17. क्या वह पिछले महीने से एक नई भाषा सीखी है? (Has he been learning a new language since last month?)
18. क्या तुम दस मिनट से एक कहानी सुन रहे हो? (Have you been listening to a story for ten minutes?)
19. क्या हम दो घंटे से फ़िल्म बना रहे हैं? (Have we been making a film for two hours?)
20. क्या तुम्हारे भाई आठ घंटे से तैर रहे हैं? (Has your brother been swimming for eight hours?)
ये भी पढ़ें
Present Indefinite Tense Examples in Hindi
Present Continuous Tense Examples in Hindi
Present Perfect Tense Examples in Hindi
Social Media Links