एक क़दम सफलता  की ओर 

Arrow

यदि हम बदलेंगे नहीं, तो हम खुद को कैसे विकसित करेंगे और यदि हम खुद को विकसित ही नहीं करेंगे तो हम क्या जिऐ।

Large Radish

अपनी कठिन परिस्थितियों में भी खुद को प्रोत्साहित बनाए रखिए।क्योंकि कठिन परिस्थितियों में ही सर्वश्रेष्ठ नतीजे आते हैं।

प्रयास करने छोड़ देना, हमेशा जल्दबाजी ही माना जाएगा।

आप के मौजूदा हालात आपकी असली योग्यता को नहीं दर्शाते।

यदि आप सफलता के लिए प्रयास नहीं कर रहे हैं तो आप असफलता की ओर बढ़ रहे हैं।

आप जब भी कोई असंभव दिखने वाला काम करते हैं, तो आप इसी प्रकार से कोशिश करें कि आप इस में असफल नहीं होंगे।

आगे पढ़ने के लिए......