“”

एक समय की बात है, राजा विक्रमादित्य के राज्य में अचानक सूखा पड़ गया। शहर के सभी बड़े तालाब, कुँए  आदि सुख गये। यहाँ तक कि बड़ी-बड़ी बावड़ियों में भी पानी कतई नहीं रहा।

Spotlight

पानी की तलाश में लोग इधर-उधर भटकने लगे मगर पानी न मिला। आखिरकार लोग शहर छोड़कर जाने लगे। यहाँ तक कि पक्षी भी उड़कर दूसरे शहर की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे थे।

सूखे को देखकर राजा चिन्ता में पड़ गये। पानी के लिए उन्होंने काफी धन लगाया मगर सफलता हाथ न लगी।

Plus

राजा पानी की तलाश में भटक रहे थे कि एक बूढ़ा भिखारी दिखाई दिया। राजा ने अपनी दिल की बात बूढ़े बाबा से कह दी।

बूढ़े बाबा ने बताया पूर्व में एक छोटी सी बावड़ी है। सूर्योदय के पहले वहाँ जाकर तू मन लगाकर कठोर तपस्या करेगा तो गंगा मैया अवश्य तुम पर प्रसन्न होंगी।

राजा ने ऐसा ही किया और सर्योदय के पहले उस बावड़ी के पास तपस्या करने लगा।

Flight Path

जब गंगा मैया को खबर पहुंची कि उज्जैन नगर के मशहूर बुद्धिमान राजा अपनी प्रजा के सुख के लिए मुझ से पानी माँग रहे हैं

तो गंगा मैया एकदम धरती पर प्रकट हुई और बोलीं-राजा क्या चाहिए तुझे ?

पूरी कहानी जरूर पढ़ें

Click Here