अपनी जिंदगी में कभी भी ऐसा पल मत लाओ कि लगे कि आप बिना किसी मकसद के ये जिंदगी जी रहे हो।”

आपके बारे में दूसरा क्या सोचा रहा है ये कभी भी मत सोचना, क्यूँकि ये भी वही सोच रहा होगा।”

खुद पर हंसों फिर देखो कैसे आपका तनाव कम होता है।

जब आप असफल होते हैं तो लोग आप पर हंसेंगे लेकिन जब आप सफल होंगे तो यही लोग आपकी नक़ल भी करेंगे।”

सबसे पहले कठिन काम ही करिये फिर आसान काम तो अपने आप ही हो जायेंगे।”

हमेशा अच्छे के लिए कोशिस करो और ख़राब के लिए खुद को तैयार रखो।”

हमेशा अच्छे के लिए कोशिस करो और ख़राब के लिए खुद को तैयार रखो।”

संदीप माहेश्वरी के अनमोल विचार पढ़ने के लिए