जो पागल यह समझते हैं कि कोई सुन्दर लड़की उनके प्यार के जाल में फँस गई है। ऐसे लोग प्रेम जाल में अंधे होकर बन्दर की भाँति उसके इशारों पर नाचा करते हैं।
औरत कितनी भी बड़ी हो जाए, किन्तु वह अपने को सदा सुन्दर और जवान ही समझती रहती है। उसकी यही इच्छा होती है कि वह सदा जवान रहें ताकि पुरुष उसके पीछे-पीछे घूमता रहे।
औरत के चेहरे की सुन्दरता और उसके शरीर की बनावट पर ही तो पुरुष मरता है। यही कारण है कि वह एक औरत के साथ रहते हुए भी किसी दूसरी औरत को बुरी नज़रों से देखता है।