English daily using sentence
Daily use english sentences ( इस पोस्ट में रोजाना प्रयोग में आने वाले इंग्लिश वाक्य दिए गए है।)
चलिये शुरू कीजिये ——–
1. तुमने उसे क्या बताया?
What did you tell him?
2. क्या तुमने कुछ कहा?
Did you say something?
3. दस बजकर पांच मिनट हुये हैं।
It is five past ten.
4. मेरी घड़ी तेज़ चल रही है।
My watch is running fast.
5. खुद के लिए तो हर कोई करता है।
Obviously, everybody does for himself.
6. तुम मुझसे नाराज़ नहीं हो न ?
You are not angry with me, are you?
7. तुम कहाँ कुछ कहती हो ।
You hardly ever speak.
8. कहीं घूमने जाने का मन कर रहा है।
I feel like going somewhere.
9. अच्छा समय आयेगा।
Better time will come.
10. बादल गरज़ रहे हैं।
Clouds are thundering.
1 से लेकर 40 तक के सभी वाक्यों को Video लेक्चर के माध्यम से समझें।
11. आज के बाद वो तुम्हें कभी चोट नहीं पहुँचायेगा ।
Now onwards, he will never hurt you.
12. मैं तुम्हें जाने नहीं दूंगा ।
I will not let you go.
13. मन तो किया उसे एक थप्पड़ लगा दूँ।
I felt like slapping him.
14. तुमने किसका नाम लिया ?
Whose name did you take?
15. मैं एक घंटा पढ़ता हूँ।
I study for an hour.
16. वह अपना समय व्यर्थ करता है।
He wastes his time.
17. तुम्हें ऐसा नहीं कहना चाहिये था ।
You shouldn’t have said so.
18. मैं जाना तो चाहता हूँ पर जा नहीं सकता ।
I want to go but I can’t.
19. दिन प्रतिदिन गर्मी बढ़ रही है।
It’s getting hotter day by day.
20. आप बिल्कुल समय पर आये हैं।
You are just in time.
21. बताओ, मुझे क्या करना चाहिये ?
Tell me, what should I do?
22. वो दिल्ली से अभी-अभी आया है।
He has just come from Delhi.
23. क्या राम अच्छा है?
Is Ram good?
24.बच्चे किसके साथ हैं?
To whom are children?
25. तुम अच्छे हो।
You are good.
26. पापा राहुल के साथ थे।
Papa was with Rahul.
27. बच्चा मेरे आगे था।
The child was ahead of me.
28. ये उसका दोस्त नहीं है।
This is not his friend.
29. ये लड़का कहाँ पर था?
Where was this boy?
30. मैं राम की वजह से यहाँ हूँ।
I am here because of Ram.
English daily using sentence
31.उसके पास पैन था।
He had a pen.
32.तुम्हारे पास क्या है?
What do you have?
33.मम्मी के पास पैसे नहीं है।
Mom doesn’t have money.
34.राहुल किसका भाई है?
Whose brother is Rahul?
35.ये आदमी किस लड़की का पापा है?
Which girl’s father is this man?
36.वो घर किसका है?
Whose is that house/home?
37.मैं तुमसे लम्बा हूँ।
I am taller than you.
38.तुम किस शहर से हो?
Which city are you from?
39.तुम किस शहर में हो?
Which city are you in?
40.क्या तुम्हारे पास है?
Do you have?
41.तुम्हारे पास क्या नहीं है?
What do you not have?
42.क्या तुम्हारे पास मोबाइल है?
Do you have a mobile?
43.मैं कौन हूँ?
Who am I?
44.क्या है वो?
What is that?
45.मेरे पीछे कौन खड़ा था?
Who was standing behind me?
41 से लेकर 80 तक के सभी वाक्यों को Video लेक्चर के माध्यम से भी समझें।
46.मैं क्लास में बैठा हूँ ।
I am sitting in the class.
47. उसके भाई कितने बड़े हैं?
How old are his brothers?
48. तुम मेरे सबसे छोटे भाई हो।
You are my youngest brother.
49. ये तुम्हारे लिए मेरा प्यार है ।
This is my love for you.
50.क्या है उसका नाम?
What is his name?
english daily using sentence
51.ये कहानी किसी ओर की है।
This story is someone else’s.
52.वो थकी हुई थी।
She was tired.
53.राम सोया हुआ है।
Ram is asleep.
54.हम बैठे हुए थे।
We were sitting.
55.तुम खड़े क्यों हो?
Why are you standing?
56.उस टेबल पर क्या है?
What is there on that table?
57.तुम दिल्ली के आस पास हो।
You are near Delhi.
58.मैं इस फोटो में नहीं हूँ ।
I am not there in this photograph.
59.वो कब से ऑफिस में है?
Since when is he there in the office?
60.तुम कब तक ऑफिस में थे?
Until when were you there in the office?
61.मेरे पैर में क्या है?
What is there in my leg?
62उसके पास कुछ नहीं है।
He doesn’t have anything. /He has nothing
63. ये बच्चे मेरे हैं।
These children are mine.
64. यह तुम्हारा नहीं है।
This is not yours.
65. ये मेरी बिल्ली है।
This is my cat.
66. ये बिल्ली मेरी है।
This cat is mine.
67. ये राम की किताब है।
This is Ram’s book.
68. ये किताब राम की है।
This book is Ram’s. /This book is of Ram. /This book belongs to Ram.
69. हम तुम्हारे हैं।
We are yours.
70. मैं हर पल तुम्हारे साथ था।
I was there with you every moment.
71. गाड़ी में कितना पेट्रोल है?
How much petrol is there in the car?
72.तुम्हारे पास कितना पैसा है?
How much money do you have?
73.किस शहर में हो तुम इस वक्त?
Which city are you in right now?
74.मैं केवल तुम्हारे लिए जिंदा हँ ।
I am alive only for you.
75.राम कहीं खोया हुआ था।
Ram was lost somewhere.
76.मैं तुम्हारे सपनों में खोया हुआ हूँ ।
I am lost in your dreams.
77.मोबाइल टेबल पर रखा हुआ है।
Mobile is kept on the table.
78.मैं डरा हुआ था।
I was scared. / I was horrified. /I was terrified. / I was petrified.
79.कितने बच्चे इस समय यहाँ हैं?
How many children are here at this time?
80. राम 2:00 बजे जगा हुआ था।
Ram was awake at 2.
81. राम 2:00 बजे से जगा हुआ था।
Ram had been awake since 2.
82.उसके पापा पिये हुए थे।
His father was drunk.
83.तुम मेरे क़रीबी दोस्त हो।
You are my close friend.
84.ये लिखा हुआ था।
It was written.
85.ये गीता में लिखा हुआ है।
It is written in the Bhagavad Geeta.
86.भिखारी के कपड़े फटे हुए थे।
The beggar’s clothes were torn.
87.क्या तुम्हारे पास कुछ था?
Did you have anything?
88.हमारे पास कुछ है।
We have something.
89. मैं किसके लिए वहां था?
For whom was I there?/ Whom was I there for?
90.वो तुम्हारे लिए रुका हुआ है।
He is waiting for you.
91.तुम घर के अंदर थे।
You were inside the house.
92.राम मेरे बगल में खड़ा है।
Ram is standing beside me. /Ram is standing next to me. /Ram is standing adjacent to me. /
93.शिव की पूजा यहाँ प्रसिद्ध है।
The worship of Lord Shiva is famous here.
94. मैं जिम्मेदारियों से कभी जी नहीं चुराता।
I never shirk the responsibilities.
95. मैं काम से भाग नहीं रहा हूँ ।
I am not shirking the work.
96. विपत्ति इन्सान के धैर्य को परखती है।
Adversity tries one’s patience.
97. आज मेरा तुमसे मिलने का इरादा है।
I intend to meet you today.
98. वो तुम्हें धोखा देने की सोचता है।
He intends to cheat you.
99. इस रोड़ ने हमारी यात्रा को छोटा कर दिया ।
This road shortened our journey.
100. इस लकडी को छोटा कर दो।
Shorten this stick.
81 से लेकर 150 तक के सभी वाक्यों को Video लेक्चर के माध्यम से समझें।
english daily using sentence
101. मैं इसका आदी नहीं होना चाहता।
I don’t want to be addicted to it.
102. वो सिगरेट पीने का आदी हो गया है।
He is addicted to smoking.
103.क्या खुशबू है!
What a fragrance!
104.इस फूल की ख़ुशबू बहुत अच्छी है।
The fragrance of this flower is very nice. / This flower smells great.
105.हमारी ख्वाहिशें इतनी क्यों हैं?
Why are our desires these many?
106.तुम ऐसे क्यों हो?
Why are you so?
107.पैसे किसके पास हैं?
Who has money?
108.क्या तुम्हारे पास दिमाग़ नहीं है?
Do you not have a brain?
109.ये टूटा हुआ दिल मेरा है।
This broken heart is mine.
110.उसके कितने लडके हैं?
How many sons does he have?
111.आप मुझसे ज्यादा बुरे हैं।
You are worse than I.
122.क्या राम मुझसे ज्यादा अच्छा है?
Is Ram better than me?
123.मुझे तुमसे प्यार है।
I am in love with you. / I love you.
124.इतने सारे पैसे तुम्हारे पास कैसे हैं?
How do you have this much money?
125.रिश्ते खूबसूरत होते हैं।
Relations are beautiful.
126.ये कोई और है।
This is someone else.
127.ये कुछ और है।
This is something else.
128.तुम्हारा कौन सा वाला पैन है?
Which one is your pen?
129.ये पैन किसका है?
Whose is this pen?
130.तुम्हारे पीछे कौन है?
Who is there behind you?
131.पैसे किसके पास नहीं हैं?
Who doesn’t have money?
132.तुम किस बात के लिए दुखी हो?
What are you sad about?
133.राम कब तक इस जगह में था?
Until when was Ram here in this place?
134.मैं तुम्हारे सामने खड़ा था।
I was standing in front of you.
135.मैं ठीक तुम्हारे सामने खड़ा था।
I was standing just in front of you.
136.किस लड़की के पापा वहाँ खड़े थे?
Which girl’s father was standing there?
137.मैं गिटार के लिए पागल हूँ ।
I am crazy for guitar.
138.वहाँ कितने लोग हैं?
How many people are there?
139.पैन कहाँ रखा हुआ है?
Where is the pen kept?
140.समय क्या हुआ है?
What is the time?
141.तुम दोनों सबसे अच्छे हो।
You both are the best. / Both of you are the best.
142.हम सब तुम्हारे साथ हैं।
We all are with you.
143.मैं तुम्हारा कौन हूँ?
Who am I to you?
144. मेरे साथ रहो।
Be with me.
145. अपने दोस्तों से बात करों ।
Talk to your friends.
146. किसी दोस्त को मत छोड़ो।
Don’t leave any friends.
147. मेरे बारे में सोचो।
Think about me.
148. मुझे तुम्हें कुछ बताने दो।
Let me tell you something.
149. इस परेशानी का हल निकालों ।
Find out the solution to this problem.
150. मुझे देखने दो।
Let me see.
English daily using sentence
अगर आप सभी वाक्यों का अभ्यास करना चाहते है। तो आप पहले Lesson से अभ्यास कीजिये।
English daily using sentence
Click Here to All ( सभी के लिए यहाँ क्लिक करें)
अगर आर्टिकल पसंद आये तो इसे Like करें और अपने दोस्तों को शेयर करें, जिससे आपके दोस्त भी अपनी इंग्लिश स्पीकिंग को और बेहतर कर सकें। Thnak You!