Hindi To English Daily Use Sentences
Part # 13
इस आर्टिकल में Let ( करने देना) और Take ( समय लगना) आदि से सम्बन्धित प्रैक्टिस Exercise वाक्य है |
1. राम मुझे सोने नहीं देता।
Ram doesn’t let me sleep.
2. तुम मुझे सोने देते हो।
You let me sleep.
3. बच्चे मुझे पढ़ने नहीं देते।
Children don’t let me study.
4. बच्चे पढ़ने नहीं देते।
Children don’t let study.
5. क्या राम तुम्हें जाने देता है?
Does Ram let you go?
6. उसे जाने क्यों नहीं दिया तुमने?
Why did you not let him go?
7. मैं उसे मेरे घर आने दूँगा।
I will let him come to my home.
8. मैं पढ़ने नहीं दूँगा।
I will not let study.
9. मैं तुम्हें पढ़ने नहीं दूँगा।
I will not let you study.
10.मैं किसी को भी पढ़ने नहीं दूँगा।
I will not let anyone study.
11.मैं हर किसी को पढ़ने दूँगा।
I will let everyone study.
12.राम श्याम को आने देगा।
Ram will let Shyam come.
13.उसने मुझे कुछ नहीं करने दिया।
He didn’t let me do anything.
14.तुमने मुझे खाने नहीं दिया।
You didn’t let me eat.
15.सरकार ने हमें बिल्डिंग नहीं बनाने दी।
The government didn’t let us construct a building.
16.माँ ने बच्चे को पीटने नहीं दिया।
Mom didn’t let the child beaten.
17.मम्मी मुझे टी.वी. देखने देती है।
Mom lets me watch the TV.
18.मम्मी मुझे टी.वी. नहीं देखने देती।
Mom doesn’t let me watch the TV.
19.क्या तुम मुझे जाने दोगे अगर मैं तुम्हें ₹10 दूं तो?
Will you let me go if I give you Rs 10?
20.पापा सोचने नहीं देते और फिर डाटंते हैं।
Dad doesn’t let think and then scolds.
21.मैं तुम्हें गाने सुनने दूँगा पर पहले पैसे दो।
I will let you listen to songs but first, you give me money.
22.वो हमें घर में नहीं घुसने देगा।
He’ll not let us enter the house.
23.पापा हमें पेड़ पर नहीं चढ़ने देते।
Dad doesn’t let us climb upon the tree.
24.बच्चे मम्मी पापा को सोने नहीं देंगे।
Children will not let mom and dad sleep.
25.मैं तुम्हें पैन से लिखने नहीं दे सकता।
I can’t let you write with a pen.
26.मैं तुम्हें आम तोड़ने दूंगा।
I’ll let you pluck the mangoes.
27.उस लड़के ने मुझे वहाँ खेलने नहीं दिया।
That boy didn’t let me play there.
28.इस आदमी ने राम को यहाँ बैठने नहीं दिया।
This man didn’t let Ram sit here.
29.मैं तुम्हें ये नहीं करने दूँगा।
I will not let you do this.
30.वो अक्सर मुझे जाने देता है।
He often lets me go.
31.हम कभी -कभी उसे खेलने देते थे।
We used to let him play sometimes.
32.पापा मुझे स्कूल जाने नहीं देते।
Dad doesn’t let me go to school.
33.मेरा अकेलापन मुझे जीने नहीं देगा।
My loneliness won’t let me live.
34.मैं तुम्हारे दुख को बढ़ने नहीं दूंगा।
I’ll not let your pain grow.
35.उसने मुझे कार नहीं चलाने दी।
He didn’t let me drive the car.
36.उसने मुझे बाइक नहीं चलाने दी।
He didn’t let me ride the bike.
37.उसने मुझे मोबाइल नहीं खरीदने दिया।
He didn’t let me purchase the mobile.
38.उसने मुझे कम्प्यूटर नहीं चलाने दिया।
He didn’t let me operate the computer.
39.उसने मुझे पानी नहीं पीने दिया ।
He didn’t let me drink water.
40.उसने मुझे खाना नहीं खाने दिया ।
He didn’t let me eat the food.
41.क्या तुमने उसे बैठने दिया ?
Did you let him sit?
42. तुमसे मिले हुए मुझे 2दिन हो गए थे।
It had been 2 days to me having met you.
43. तुम्हें इतना समय क्यों लग रहा है?
Why are you taking this much time?
44. मुझे घर पहुंचने में 5 घंटे लगते हैं।
It takes me 5 hours to reach home.
45. मुझे स्कूल पहुंचने में आधा घंटा लगता है।
It takes me half an hour to reach school.
46. राम को खाना बनाने में समय लगता है।
Ram takes time to prepare the food.
47. हमें कम्प्यूटर सीखने में 3 महीने लगे।
We took 3 months to learn computer.
48. तुम्हें ढूंढने में मुझे 5 मिनट लगे।
I took me 5 minutes to find/search for you.
49. ये काम करने में काफी समय लगेगा।
It will take plenty of time to do this work.
50. आज तुम्हारादिन है, कल मेरा होगा।
It’s your day today, it’ll be mine tomorrow.
Hindi To English Daily Use Sentences
51.तुम्हें देखे हुए मुझे दस दिन हो गये।
It has been 10 days to me having seen you.
52.राम से मिले हुए सात साल हो गये हैं।
It has been 7 years having met Ram.
53.ऑफिस पहुंचने में कितना समय लगा?
How much time did it take to reach the office?
54.ऑफिस पहुंचने में तुम्हें कितना समय लगा?
How much time did you take to reach the office?
55.किताब खत्म करने में मुझे 2 महीने लगे।
It took me 2 months to finish the book.
56.सीता को काफी साल लगे।
Seeta took lots of time.
57.आई ए एस अधिकारी बनने में 3 साल लगे।
I took 3 years to become an IAS officer.
58.ये कपड़ा सिलने में 20 दिन लगेंगे।
It will take 20 days to stitch this cloth.
59.अगर तुम पेंसिल से लिखो, तो काफी समय लगेगा।
If you write with a pencil, it will take too long.
60.ये खत्म करने में तुम कितना समय लोगे?
How much time will you take to finish it?
61.हमारी शादी की सालगिरहा है आज।
It’s our marriage anniversary today.
62.तुम्हें देखे हुए मुझे करीब 2 साल हो गये हैं।
It’s been about 2 years to me having seen you.
63.जब मैं वहाँ पहुंचा, बारिस हो रही थी।
When I reached there, it was raining.
64.खाना खाये हुए मुझे कई दिन हो गये हैं।
It has been many days to me having had the food.
65.अच्छे कपडे पहने हुए कई दिन हो गये हैं।
It’s been many days having worn good clothes.
66.वहां गए हुए मुझे कई दिन हो गये हैं।
It’s been many days to me having gone there.
67.खाना खाये हुए मुझे कई दिन हो गये ।
It has been many days to me having had the food.
68.आज ओले पड़ सकते थे पर नहीं पड़े।
It may have hailed today but didn’t.
69.वो मेरी ज़िंदगी का बहुत अहम् दिन था ।
It was a very important day of my life.
70.राम को लिखने में ज्यादा समय नहीं लगा।
Ram didn’t take much time to write.
Hindi To English Daily Use Sentences
71.राम को लिखने में थोड़ा सा ही समय लगा।
Ram took a little time to write.
72.चेरापूंजी में सबसे अधिक बारिस क्यों होती है?
Why does it rain the most in Cherapunji?
73.बर्गर खाये हुए मुझे 4 महीने हो गये हैं।
It’s been 4 months to me having eaten/had Burger.
74.तुम्हें देखे हुए मुझे 3 दिन हो गये हैं।
It has been 3 days to me having seen you.
75.उसे घर पहुंचने में कितना समय लगा?
How much time did he take to reach home?
76.मैच का आनंद लेते 2 घंटे हो गए हैं।
It has been 2 hrs enjoying the match.
77.उस दिन पूरे देश छुट्टी थी।
It was a holiday that day in the whole country.
78.सुबह से बारिस हो रही थी।
It had been raining since morning.
Hindi To English Daily Use Sentences
ऐसे ही और ( आर्टिकल ) Daily Life Use Sentence की Practice करने के लिये यहाँ Click करें।
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया, हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। Thank You !