Daily Use English Sentences
Welcome Guys, आपका Daily Use English Sentences आर्टिकल में स्वागत है, आज हम आपके लिए रोज़ाना प्रयोग में आने वाले Short वाक्य लेके आये हैं। जो आपकी English Speaking को improve करने में बहुत Helpful रहेंगे इस बात की हमें आशा ही नहीं पूरा विश्वास है। क्योंकि छोटे-छोटे वाक्यों से मिलकर ही एक बड़ा पैराग्राफ बनता है तो हमें सबसे पहले छोटे-छोटे वाक्यों का जानना जरुरी है। तो चलिये बिना कोई देर किये इस आर्टिकल को Injoy कीजिये और English Speaking को Improve करने के सफ़र में अपना एक कदम और बढ़ाइये। चलिये शुरू कीजिये।………..
Part-19
1. कहीं नज़र न लगे।
Touchwood!
2. मैंने तुम्हारी सिफारिस कर दी है।
I have recommended you.
3. कुत्ते ने उसे फिर काट लिया है ।
The dog has bitten him again.
4. क्या दूल्हा डॉक्टर है?
Is the Groom a doctor?
5. वो मेरा बहुत करीबी है।
He is very close to me.
6. मेरी बात सुनो |
Listen to me.
7. बच्चों को तंग मत करो |
Don’t tease the children.
8. कितना बदल गया तू!
How changed you are!
9. मुझे त्योहार पसंद है।
I love festivals.
10.बारात अभी नही आई है।
Baraat hasn’t come yet.
11.पागल हो गया है क्या तू?
Are you mad or what?
12.ध्यान से सुनो |
Listen carefully.
13.फर्श साफ करो |
Clean the floor.
14.अपनी शर्ट उतार दो |
Take off your shirt.
15.स्कूल का प्रोग्राम खत्म हो चुका है।
School function is over.
16.अपनी शर्ट पहन लो |
Put on your shirt.
17.उसे पहले बोलने दो |
Let him speak first.
18.तुरंत तैयार हो जाओ |
Be ready at once./Get ready at once.
19.आगे से ध्यान रखना।
Keep in mind from now.
20.बहुत देर हो गई है |
It’s very late.
21.अपने दांत साफ करो |
Clean your teeth.
22.क्या आपके होश ठिकाने हैं ?
Are you in your senses?
23.यह एक ज़रूरत बन गयी है।
It has become a necessity.
24.वो अजीब था।
He was awkward.
25.यह कैसे काम करता है?
How does it work?
26.उसे अपने आप सीखना होगा।
He’ll have to learn himself.
27.अक्टूबर त्योहारों का महीना है।
October is a month of festivals.
28.और कुछ है आपके पास?
Anything else do you’ve?
29.सावधान रहो।
Be careful / Be cautious.
30.गंभीर बनो।
Be serious.
31.ज़रूर!
Certainly!
32.इसे साफ करो ।
Clean it.
33.चाहे जो हो!
Come what may! /No matter what!
34.कोई बात नही।
It’s all right.
35.शरारती मत बनो।
Don’t be naughty.
36.यह बहुत दूर है।
It’s quite far.
37.तुरन्त जाओ।
Go at once. / Go right away
38.दूर जाओ।
Go away.
39.सीधे जाना।
Go Straight.
40.कोई बात नही।
No problem.
Daily Use English Sentences
41.कभी नही।
Not at all.
42.और कुछ नही।
Nothing else.
43.कोई खास बात नही।
Nothing special.
44.भरोसा रखें।
Rest Assured.
45.फिर मिलेंगे।
See you again. /Meet you again.
46.कल मिलेंगे।
See you tomorrow.
47.दूर ले जाओ।
Take away.
48.भगवान का शुक्र है!
Thank God!
49.सम्मान देने के लिए धन्यवाद।
Thanks for the honor.
50.ये बहुत है।
This is much.
51.ये बहुत ज्यादा है।
This is too much.
52.बाहर इंतज़ार करो।
Wait outside, please.
53.बच्चे कैरम खेलते हैं।
Children play carrom.
54.क्या तुम उसे पहचानते हो?
Do you recognize him?
55.तुम कैसे जाओगे?
How will you go?
56.हम टैक्सी कर लेंगे।
We will hire a taxi.
57.क्या बात है?
What is the matter?
58.तैयार हो जाओ।
Get ready/Be ready.
59.तुम कब फ्री हो जाओगे?
When will you become free?
60.अभी मैं व्यस्त हूँ।
I’m busy at the moment.
61. वह फिसल कर गिर गया।
He slipped and fell down.
62. वह कुँए में फिसल कर गिर गया।
He slipped and fell into the well.
63. जुबान फिसल गई।
It was a slip of tongue.
64. मम्मी घर पर हैं।
Mom is at home.
65. मम्मी घर पर ही हैं। (ज़ोर देते हुए)
Mom is very much at home.
66. वो ठंड से काँप रहा था।
He was shivering with cold.
67. मैं क्लास में 2nd आता हूँ।
I stand second in class.
68. मैं वो हूँ जो आपके साथ था।
I am the one, who was with you.
69. राहुल वो है जो मेरे साथ था।
Rahul is the one who was with me.
70.मैं अपने बच्चे को नहला रहा हूँ।
I am giving a bath to my son.
71.मैंने अनजाने में तुम्हारा दिल दुखाया।
I hurt you unknowingly.
72.आपने जानबुझ कर मेरा दिल दुखाया।
You knowingly hurt me.
73.रसोई से एक गिलास ले के आओ ।
Bring a glass from the kitchen.
74.ऊपर के रूम से बोतल ले के आओ ।
Bring the bottle from the room upstairs.
75.मेरा मन हो रहा है कि मैं खाना खा लूँ ।
I am feeling like eating the food.
76.मेरा मन हो रहा है कि मैं नहा लूँ ।
I am feeling like taking a bath.
77.वो तो अपना प्रचार करेगा ही ।
He will obviously do his publicity.
78.मैं इंग्लिश बोलते-बोलते अटक जाता हूँ ।
I fumble while speaking English.
79.इसमें मेरा कोई हाथ नहीं है ।
I am not involved in this.
80.मैं रोज़ इंग्लिश सीखने की कोशिस करता हूँ ।
I try to learn English every day.
Daily Use English Sentences
81.सीमा बच्चे को खिला (प्ले) रही थी ।
Seema was making the kid play.
82.ऐसा राहुल के साथ ही क्यों होता है?
Why does it happen only with Rahul?
83.तुमने ये कहाँ से उठाई थी?
Where had you picked it from?
84.मुझसे गोलमोल बातें मत करो।
Don’t talk cleverly with me.
85.वो मुझे घर की दहलीज़ पार नहीं करने देगा।
He will not let me enter the threshold of the house.
86.सूर्य नमस्कार कर लो और पानी दे दो।
Greet the Sun and offer the water.
87.चार्जर को प्लग में लगा दो ।
Plug the charger, please.
88.मुझे 5 रुपये वाली काफ़ी दे दो ।
Please give me the toffee of Rs. 5 each.
89.काश मै वहाँ होता।
I wish, I were there.
90.ये मैं ही हूँ।
This is really me.
91.क्या वह मैं ही हूँ?
Is that really me?
92.उसने ही तो ये कहा था।
It was he, who had said it.
93.राम ही तो यहाँ आया था।
It was Ram, who had come here.
94.उसने मुझे मारा था वो भी लाठी से।
He had beaten me, that too with a stick.
95.ऐसे में हम कहाँ जा सकते हैं?
Where can we go in this situation?
96.हमने आज बाहर डिनर किया।
We took the dinner outside today.
97.तुम्हें अपनी गलती माननी चाहिए।
You should confess your fault.
Finally आप इस आर्टिकल के अंत तक पहुँच चुके हैं। आपको ये आर्टिकल कैसा लगा हमें Comment करके जरूर बताया कीजिये। जिससे आपके लिए और ऐसे ही आर्टिकल ला सके। अगर आप अपनी English Speaking को और ज्यादा Improve करना चाहते है तो आप हमसे जुड़े रहिये इसके लिए Right Side वाले Red Color के घंटी के बटन को press करिये और हमसे जुड़े रहिये।
अगर आप ऐसे ही और आर्टिकल चाहिये तो Click Here