IAS interview questions(मज़ेदार प्रश्न और उनके उत्तर)
पढ़ोगे तभी तो जानोगे ?
1. किस इंसान का जन्मदिन हर साल नहीं आता हैं?
( जिस इंसान का जन्मदिन 29 फ़रवरी हैं )
2. कौन सी चीज धुप में नहीं नहीं सुख सकती है ?
( पसीना )
3. कौन सी चीज है जो नाम लेते ही टूट जाती है ?
( ख़ामोशी )
4. कौन सी मछली समुद्र में तैर नहीं सकती हैं ?
( सेलफिश )
5. सूर्य ने पृथ्वी पर अभी तक क्या नहीं देखा हैं ?
( अँधेरा )
6. ऐसी कोनसी चीज है जो पानी पिटे ही मर जाती है ?
( प्यास )
7. ऐसा कौनसा दुकानदार है जो मॉल भी लेता है और दाम भी लेता हैं ?
( नाई )
8. एक टेबल पर, प्लेट में दो apple है, और उसे खाने वाले 3 आदमी है ,कैसे खाएंगे…… apple कटना नहीं चाहिए और तीनो को बराबर हिस्सा मिलना चाहिए।?
( 1 टेबल पर + 2 प्लेट में ) तब सभी को एक-एक apple मिल जायेगा।
9. शहद से ज्यादा मीठा…….. है
सूरज से ज्यादा गर्म……… है
बादशाह को…….चाहिए
फकीर के पास…….है
जो……..खायेगा वो मर जायेगा ?
सभी में एक ही शब्द आएगा ,बताओ क्या ?
( उत्तर है – कुछ नहीं )
10. एक औरत 1935 में पैदा हुई और सन 1935 में ही मर गयी ,जब वह मरी तब उसकी उम्र 70 साल की थी ,बताइये यह कैसे मुमकिन है ????
( 1935 एक कमरा नम्बर है )
11. गाय दूध देती है ,मुर्गी अंडा देती है बताओ ऐसा कौन है जो दोनों देता है ?
( दुकानदार )
12. शादी से पहले दुल्हन का बाप दूल्हे को क्या देता है, जो शादी के बाद वापिस ले लेता है ?
( सुख और चैन )
13. ऐसी कोनसी जगह है
जहाँ नदी है पर पानी नहीं ?
जंगल है पर पेड़ नहीं ?
सड़क है पर गाडी नहीं ?
और शहर है पर घर नहीं ?
( map, नक्शा )
14. वह क्या है जो आपसे सवाल कभी नहीं पूछता फिर भी आप जवाब देते हो ?
( फोनकॉल )
15. वो क्या है जो आपके सोते ही निचे गिर जाती है और आपके उठते ही वो भी उठ जाती है ?
( पलके )
IAS interview questions
16. ऐसी कोनसी चीज है, जो पैदा होते ही बिना पैरो के उड़ना शुरू कर देती है ?
( धुंआ )
17. वह कौनसी चीज़ है, जिसके फटने पर बिलकुल भी आवाज नहीं आती है ?
( दूध )
18. वह क्या है जो बच्चे को जवान और जवान को बूढ़ा बना है ?
( उम्र )
19. वह क्या है जो महीने में एक बार आती है और 24 घंटे बाद चली जाती है ?
( दिनांक )
20. ऐसी कौनसी चीज़ है, जो लड़के रोज और लड़किया साल में एक बार पहनती है ?
( जनेऊ )
21. ऐसी कौनसी चीज है जिसे लड़की साल में एक बार खरीदती है ?
( राखी )
22. ऐसी कौनसी चीज़ है जो पुरुषो में बढ़ती है लेकिन महिलाओ में नहीं बढ़ती है ?
( दाढ़ी और मूछें )
23. एक ऐसा नाम बताइये जिसमे फल , फूल और मिठाई के नाम आते हो ?
( गुलाब जामुन )
24. कौन सा फल मीठा होने के बावजूद भी बाजार में नहीं बिकता है ?
( मेहनत का फल )
25. आप किसकी माँ के बाप के बेटे हो ?
(भांजा /भांजी )
यह भी पढ़ें