Hindi To English Translation Sentences आमतौर पर बोले जाने वाले अंग्रेजी वाक्य
1. भूल जाओ।
Forget it.
2. मुझे जाने दो।
Let me go.
3. वह कैसी है?
How is she?
4. दूसरा ले लो।
Have another one.
5. सच में !
Really!
6. समझ आया।
Got it?
7. समझ आ गया।
I got it.
8. समझ आया।
Understood?
9. समझ आ गया।
I understood.
10.धैर्य रखो।
Have patience.
11. कौन है?
Who is it?
12. मै कौन हूँ?
Who am I?
13. कौन है वो?
Who is that?
14. यह कौन है?
Who is this?
15. वहां कौन है?
Who is there?
16. मुझे पता है ।
I know.
17. मै जानता हूँ ।
I know.
18. मैं नहीं जानता हूँ ।
i don’t know.
19. क्या तुम जानते हो?
Do you know?
20. मुझे सब पता है ।
I know everything.
21. हम दोपहर का भोजन एक बजे खाते हैं।
We have our lunch at 1 PM.
22. नाश्ते में क्या खाओगे ?
What will you have for breakfast?
23. सब्जी क्या है।
What is the Vegetable dish?
24. मैं कभी-कभी व्रत रखता हूँ।
I keep fast now and then.
25. मैंने उसे भोजन पर बुलाया।
I invited him to dinner.
School विद्यालय सम्बन्धी
1. मुझे स्कूल को देर हो गयी।
I am late for school.
आई एम लेट फॉर स्कूल।
2. मास्टर जी ने हाजिरी लगाई।
The teacher called the roll.
द टीचर कॉल्ड द रोल।
3. उसकी हाजिरी कम हैं।
He is short of attendance.
ही इज़ शार्ट ऑफ अटेण्डेंस।
4. उसने अंग्रेजी में अपनी कमी पूरी कर ली है।
She has made up her deficiency in English.
शी हैज़ मंड अप हर डेफीशिएंसी इन इंग्लिश
5. प्रधानाचार्य महोदय ने मेरी पूरी फीस माफ कर दी है।
The principal has granted me full fee concession.
द प्रिन्सिपल हैज़ ग्रांटिड मी फुल फी कंसेशन।
6. उसका नाम कट गया है।
His name has been struck off the rolls.
हिज़ नेम हैज़ बीन स्ट्रक ऑफ द रोल्स।
7. तुम्हारी पढ़ाई का क्या हाल है?
How are you getting on with your studies ?
हाउ आर यू गैटिंग ऑन विद यांअर स्टडीज़?
8. मैं कक्षा में ठीक चल रही हूँ।
I am getting on well with the class.
आइ एम गैटिंग ऑन वैल विद द क्लास।
9. लो, वह छुट्टी की घंटी बज गयी।
There goes the last bell.
देअर गोज़ द लास्ट बेल।
10. कल स्कूल बन्द रहेगा।
The school shall remain closed tomorrow.
द स्कूल शैल रीमेन क्लोज्ड टुमॉरो।
HIndi To English Translation Sentences #18
1. ये एक पक्की सड़क है।
This is a metalled road.
2. ये एक कच्ची सड़क है।
This is an unmetalled road.
3. आप मेरे कौन हो?
Who are you to me?
4. काश मैं एक लड़की होता!
I wish I were a girl!
5. काश मैं एक गिटारिस्ट होता !
I wish I were a guitarist!
6. काश मेरे पास पैसे होते!
I wish I had money!
7. काश मैं वहाँ जा सकता!
I wish I could go there!
8. ऐसा सोचना भी मत।
Don’t even think so.
9. ये करना गलत है।
This is wrong to do it.
10.बारिस होने दो।
Let it rain.
11.मेरे पैर में दर्द है ।
There is a pain in my leg. /My leg is paining.
12.मेरी ऊँगली में दर्द है ।
There is a pain in my finger./ My finger is paining.
13.अंदर से कुर्सी लेके आओ।
Bring the chair from inside.
14.कुर्सी अन्दर रखो ।
Keep the chair inside.
15.तुम्हें डांट पड़ेगी ।
You will be scolded.
16.मैं मोबाइल बहुत चलाता हूँ।
I use my mobile a lot.
17.मैं लैपटॉप बहुत चलाता हूँ।
I work on a laptop a lot.
18.मैं बाइक बहुत चलाता हूँ ।
I ride the bike a lot.
19.मैंने जूते उतारे।
I took off the shoes.
20.बाढ़ ने तबाही मचा दी।
The flood created havoc.
21.उन्होंने वहाँ तबाही मचा दी।
They created havoc there.
22.पूरे दिन मैं व्यस्त था।
Throughout the day, I was busy.
23.दरवाजे को आधा खुला छोड़ दो।
Leave the door ajar.
24.मैं पुतली नहीं हूँ।
I am not a puppet.
25.ये प्यार नहीं आर्षकण है।
It’s not love but infatuation.
26.वो बहुत गहरी नींद में है।
He is having a sound sleep.
27.सुमित यहाँ है।
Sumit is here.
28.सुमित यहीं पर है।
Sumit is very much here.
29. लोटा लुढ़कते लुढ़कते लुढ़क गया ।
The metal pot (vessel) kept rolling and fell down.
30. लोटा लुढ़कते लुढ़कते गिरने से बच गया ।
The metal pot kept rolling but escaped falling.
Hindi To English Translation Sentences
31. मैं गिरने से बच गया ।
I escaped falling.
32. मैं गिरते-गिरते बचा।
I narrowly escaped falling.
33. वो स्विंमिंग पूल में गिरते-गिरते बच गया ।
He narrowly escaped falling into the swimming pool.
34. वो साइकिल से गिरते-गिरते बचा ।
He narrowly escaped falling off the bicycle.
35. वो पास होते होते रह गया ।
He narrowly missed the pass marks.
36. गिलास मेरे हाथ से स्लिप हो गया और लुढ़कने लगा
The glass slipped out of my hands and started rolling. /The glass slipped from/off my hands and started rolling.
37. ये मेरे दिमाग से निकल गया. / मुझे ध्यान नहीं रहा ।
It slipped out of my mind./It slipped from my mind.
38.मुझे सब्जियाँ भी लानी थी. दिमाग से निकल गया ।
I had to bring vegetables too. It just slipped out of my mind./I had to bring vegetables too. It just slipped from my mind.
39.चिंता मत करो मैंने तुम्हारे लिए 2 केले बचाए रखे हैं।
Don’t worry. I have spared 2 bananas for you.
40.चला जाए?
Shall we go? / Do we go?
41.खाया जाए?
Shall we eat? / Do we eat?
42.मैं 13 जून को उस शहर में फंस गया था ।
I had been stuck in that city on 13th of June.
43.मैं चाहकर भी उससे मिल नहीं सका ।
I wished to meet her but I couldn’t.
44.पानी अब गरम है. आप नहाने जाइये ।
The water is warm now. You go and take a bath.
45.पानी गुनगुना हो गया है ।
The water has turned lukewarm.
46.मैंने किसी का क्या बिगाड़ा है?
What wrong have I done to anyone?
47.तुमने मेरा क्या बिगाड़ा है?
What wrong have you done to me?
48.मैंने उसका क्या बिगाड़ा है?
What wrong have I done to him?
49.ऐसा मेरे साथ ही क्यों होता है?
Why does it happen only to me?
50.मैं तैर कर नदी पार कर सकता हूँ।
I can swim across the river.
51.क्या आप स्कूल जा पाए?
Could you go to school?
52.क्या वो घर आ पाया?
Could he come home?
53.आप मेरे घर आ सकते थे।
You could have come to my home.
54.आपको अपने दोस्तों से बात करनी चाहिए ।
You Should talk to your friends.
55.आपको मुझे फोन नहीं करना चाहिए ।
You shouldn’t call me.
56.मुझे वहाँ जरूर जाना चाहिए।
I must go there.
57.मेरा घर सड़क के उस पार है।
My house is across the road.
58.वो सड़क के पार खड़ा है।
He is standing across the road.
59.हमें अपने देश के लिए लड़ना चाहिए ।
We ought to fight for our nation.
60.उसे अपने देश के लिए लड़ना चाहिए था।
He ought to have fought for his nation.
Hindi To English Translation Sentences
61.क्या मैं राहुल से बात कर सकता हूँ?
Could I talk to Rahul, please?
62.क्या मैं आपके साथ बैठ सकता हूँ।
May I sit with you?
63.राहुल को जाना है।
Rahul has to go.
64.राहुल को नहीं जाना है।
Rahul has not to go.
65.क्या राहुल को जाना है ?
Has Rahul to go?
66.क्या राहुल को नहीं जाना है ?
Has Rahul not to go?
67. यह गैरक़ानूनी काम है |
This is an illegal act.
68. बुरी आदतें छोड़ दो |
Give up bad habits.
69. क्या तुम तैर सकते हो?
Can you swim?
70. इस गिलास को मत तोड़ो |
Don’t break this glass.
71. वे फूल तोड़ रहे थे |
They were plucking flowers.
72. किसी को गाली मत दो |
Don’t abuse anybody.
73. आप मेरे गवाह हैं |
You are my witness.
74. यह कानून के विरुद्ध है |
It’s against the law.
75. क्या ये फूल मुरझाते नहीं?
Do these flowers not fade?
76.आप जूते पोलिश करते हो न?
You polish shoes, right?
77.आपकी मेहरबानी है |
So kind of you.
78.बहुत ख़ुशी से!
With great pleasure!
79.मुझे गलत न समझें |
Don’t take me wrong.
80.मैं बहुत आभारी हूँ |
I am highly obliged.
81.उसकी आत्मा को शांति मिले !
May his soul rest in peace!
82.मैं रोज़ एक सेब खाता हूँ |
I eat an apple daily.
83.कौन नहीं जाता है?
Who doesn’t go?
84.कौन-कौन नहीं जाते हैं?
Who all don’t go?
85.राम कभी नहीं खेलता।
Ram never plays.
86.वह मेरे साथ पढ़ता था |
He was my class-fellow
87.कृपया एक गिलास पानी लायें |
Please bring a glass of water.
88.कोई आपको बुला रहा है |
Somebody is calling you.
89.आप बहुत देर लगा रहे हैं |
You are taking too long.
90.आप कहाँ काम करते हैं ?
Where do you work?
Hindi To English Translation Sentences
91.ख़ुशी तो मुझे हुई है |
Pleasure is all mine.
92.सारी गलती आपकी है।
It’s all your fault.
93.नल बंद कर दो |
Turn the tap off.
94.नल खोल दो |
Turn the tap on.
95.लैम्प बुझा दो |
Put out the lamp.
96.लैम्प जला दो |
Light the lamp.
97. मै कोशिश कर रहा हूँ ।
I am trying.
98. क्या तुमने कोशिश की?
Did you try?
99. वह नहा रहा है ।
He is taking a bath.
100. मै बाजार जा रहा हूँ ।
I am going to market.
Finally आप आर्टिकल के अंत तक पहुँच चुके हो तो चलिए अब आप Lesson By Lesson प्रैक्टिस करने के लिए तैयार हो जाइये। अगर आप Lesson 1st प्रैक्टिस करेंगे तो मेरा दावा है। आप बहुत ही जल्द अपनी English Speaking को Improve कर पायेंगे। तो बिना कोई देर किये चलिए,चलते है Lesson By Lesson Practice Sentences की ओर…….